मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

EPFO Update: क्लेम सेटलमेंट को लेकर बडी राहत, जानिए क्या है नया नियम

On: June 13, 2025 3:02 PM
Follow Us:
EPFO Scheme

EPFO Update: लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सदस्यों को PF क्लेम सेटलमेंट पर ब्याज के भुगतान को लेकर कुछ राहत देने का ऐलान किया है। EPFO Update

EPFO के नए नियमों से EPF सदस्यों को EPF क्लेम सेटलमेंट के समय ज्यादा ब्याज राशि मिलने और क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग के दौरान CBT ने EPF स्कीम, 1952 के पैराग्राफ 60 (2) (B) में एक अहम संशोधन को मंजूरी दी।EPFO Update

अभी क्या है प्रावधान और क्या बदलेगा

मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक, महीने की 24 तारीख तक सेटल किए गए क्लेम पर पिछले महीने के आखिर तक ही ब्याज मिलता है। अब सेटलमेंट की तारीख तक सदस्य को ब्याज मिलेगा। इससे सदस्यों को आर्थिक रूप से फायदा होगा और शिकायतें कम होंगी।

 

खबरों के मुताबिक, अब तक अगर महीने की 24 तारीख तक सेटलमेंट नहीं होता था तो क्लेम सेटलमेंट में और देरी होती थी। इस फैसले के बाद अब इन क्लेम पर पूरे महीने काम होगा, जिससे लंबित मामलों में कमी आएगी, समय पर सेटलमेंट होगा और संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा। यह ईपीएफओ की कुशल, पारदर्शी और सदस्य-केंद्रित सेवा वितरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।EPFO Update

पीएफ क्लेम सेटलमेंट पर क्या है नया नियम?

खबरों के मुताबिक, नए प्रावधान के बाद ईपीएफ बैलेंस पर ब्याज ईपीएफ क्लेम के सेटलमेंट की तारीख तक मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पहले के नियम के तहत अगर महीने की 24 तारीख तक क्लेम सेटल हो जाता था तो पिछले महीने के आखिर तक ही ब्याज मिलता था, जिससे सदस्यों को चालू महीने की शुरुआत और सेटलमेंट की तारीख के बीच के दिनों का ब्याज नहीं मिलता था। अब नए संशोधन के बाद वास्तविक सेटलमेंट की तारीख तक ब्याज मिलेगा।

ईपीएफ क्लेम सेटलमेंट का नया नियम कब से लागू होगा?

जानकारों का कहना है कि गौर करने वाली बात यह है कि पैराग्राफ 60(2)(बी) में संशोधन के लिए आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद ही ईपीएफ क्लेम सेटलमेंट के नए नियम लागू होंगे। यानी तब तक ईपीएफ ब्याज भुगतान के लिए मौजूदा/पुराने नियम ही लागू रहेंगे।EPFO Update

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now