धारूहेड़ा: सुनील चौहान। जिला प्रशासन की ओर बार बार लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने तथा शारिरीक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।प्रशासन का कहना है ऐसी क्या मजबूरी है जो दो गज की दूरी भूल रहे हो
लेकिन इसके बावजूद औद्योगिक कस्बे के नंदरामपुर बास रोड पर न केवल भीड बनी रहती है, वहीं बिना मास्क व शारिरीक दूरी की पालना नहीं की जा रहे है। सरेआम लोगों की ओर लोकडाउन की धज्ज्यिां उडाई जा रही है। सुबह ओर शाम बिना अनमुति के बास रोड बडी संख्या में सब्ज्यिों की रहडियां लग जाती है, जिनपर दिनभर भीड बनी रहती है।
नपा की ओर बार बार लोगो को जागरूक करने के बावजूद स्थिति बदहाल बनी हुई है। हालांकि लोकडाउन की पालना नहीं करने तथा शारिरीक दूरी की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे जा चुके है, लेकिन कुछ देर बाद ही वही स्थिति हो जाती है। रविवार को एक गैस एजेंसी की गोदाम पर सिलेंडर लेने वालों की भीड इस कदर बनी हुई थी, वहां से गुजरने वालो को काफी मशक्कत करनी पड रही थी।