Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी हो रही है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है हरियाणा दिल्ली व एनसीअर में धूल भरी हवाएं और लू चलने की भी संभावना है।
आज का यैलो अलर्ट: मौसम विभाग ने बताया कि आज यानि 12 जून व 13 जून को बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों गर्मी और उमस के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन भयंकर गर्मी लोगो को परेशान करेगी।
जानिए कब मिलेगी राहत: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही लोगों को जून में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आइएडी ने बताया कि 13 और 14 जून को बारिश और आंधी आने की संभावना है। इसी को लेकर विभाग ने जून के लिए आंधी और धूल भरी हवाओं का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।Delhi NCR Weather
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, करनाल, पानीपत और सोनीपत जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की मौसम विभाग मुताबिक 14 जून तक प्रदेश में लू चलने के आसार हैं।
तेज आंधी का अर्लट: 14 और 15 जून को दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है, लेकिन इन दो दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।Delhi NCR Weather

















