Haryana : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की 128वीं बैठक में मुख्यमंत्री ने एमनेस्टी योजना लॉन्च करते हुए कहा कि ई-नीलामियों में खरीदे गए रिहायशी श्रेणी के प्लॉटों (ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को छोड़कर) पर यह योजना लागू होगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा छह जुलाई 2020 के बाद रद किए गए सभी रिहायशी प्लॉटों को नियमित किया जाएगा। ई-नीलामी के माध्यम से यह प्लॉट बेचे गए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एमनेस्टी योजना लागू करने की घोषणा की है। इससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। Haryana
एचएसवीपी की 128वीं बैठक में मुख्यमंत्री ने एमनेस्टी योजना लॉन्च करते हुए कहा कि ई-नीलामियों में खरीदे गए रिहायशी श्रेणी के प्लॉटों (ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को छोड़कर) पर यह योजना लागू होगी। जो बोलीदाता प्लॉट की कुल लागत के 25 प्रतिशत में से न्यूनतम 15 प्रतिशत राशि पहले ही जमा कर चुके थे, किंतु शेष राशि समय पर जमा न कर पाने के कारण जिनके प्लॉट रद कर दिए गए, वे इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
ऐसे आवंटियों को अपनी बकाया राशि पर 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित पूर्ण भुगतान करना होगा। यह ब्याज दर देय तिथि से लेकर वास्तविक भुगतान तिथि तक लागू रहेगी। पहली एमनेस्टी योजना का लाभ न उठा पाने वाले बोलीदाता इस योजना के तहत भी पात्र होंगे। ऐसे आवंटियों को बकाया राशि पर 24 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित भुगतान करना होगा। संपूर्ण राशि (मूल ब्याज) योजना की अधिसूचना जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर जमा करनी होगी।Haryana
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सेक्टर-23 में सरकारी कालेज के निर्माण हेतु एचपीजीसीएल की पांच एकड़ भूमि को उच्च शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए अवसर सृजित होंगे। ई-आवास पोर्टल एचएसवीपी के कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर की आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाएगा।Haryana
इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।आनलाइन एक्स-ग्रेशिया पालिसी आवेदन पोर्टल दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसके माध्यम से वे आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और आवश्यक दस्तावेज जैसे मृत्यु प्रमाणपत्र, सेवा प्रमाणपत्र तथा शपथपत्र अपलोड कर सकेंगे।Haryana

















