New Airport : हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। उज्जैन और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र से सहमति मिल चुकी है। इसके लिए शिवपुरी जिला प्रशासन के पास 60 एकड़ के करीब जमीन उपलब्ध है। जिसमें 46 एकड़ और जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
उज्जैन में 95 एकड़ जमीन मौजूद
उज्जैन और शिवपुरी में एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरु हो चुका है। वर्तमान में उज्जैन एयरपोर्ट के लिए 95 एकड़ जमीन मौजूद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 241 एकड़ और जमीन मांगी है। 15 दिनों के अंदर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपनी होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से उज्जैन, खंडवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, नीमच और मंडला में भी एयरपोर्ट बनाने का प्लान तैयार किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से साल 2024 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में अपग्रेड करने की प्लानिंग है।















