Plantation in Rewar : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोशल वेलफेयर यूथ क्लब की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाडी के प्रांगण में 10 जगह पौधारोपण किया।Plantation in Rewar
उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए क्लब के प्रधान नरेश कुमार छावडी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है। हम सभी का दायित्व बनता है साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियो को पोधो की देखभाल करने का सकल्प दिलाया गया। इस मौके पर एडवोकेट दीपक शर्मा, बबीता, रितु, रिना व अन्य मौजदू रहे।Plantation in Rewar

आशियाकी में किया पौधारोपण’ कस्बे के गांव आशियाकी में पौधारोपण किया गया है। इस मौकेपर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार धारूहेड़ा नेहा यादव , आशियाकी सरपंच तेजपाल, पंचाेर अशोक सांपली विजय सिंह और कमल सिंह राष्ट्रीय संयोजक आदि मौजूद रहे।

















