Haryana Roadways : हरियाणा सरकार ने रोडवेज के बेड़े में एसी बसों को शामिल किया है। रेवाड़ी डिपो को लंबे समय के बाद 10 एसी बसें मिल गई है। आज रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने चंडीगढ़ जाने वाली एसी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों में यात्रियों की यात्रा ओर ज्यादा सुगम होगी,
रेवाड़ी डिपो को मिली 10 AC बसों का लंबे रूटों पर संचालन किया जायेगा, रेवाड़ी डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने कहा किसी भी तरह का पास इन बसों में लागू नहीं होगा. इनमे समान्य बसों से अधिक किराया लगेगा।
साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी 15 जून को रेवाड़ी में रैली करने जा रहे है. राव तुलाराम स्टेडियम में रैली की जायेगी, विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि करीबन ढाई सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो की सौगात रेवाड़ी को मिलने वाली है.
















