Zero Balance Account: आपने अक्सर यह सुना होगा कि बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस पर कोई लेन-देन नहीं हो सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप बिना बैलेंस के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं? जी हां देश के प्रमुख निजी बैंक HDFC Bank की एक डिजिटल सुविधा ने यह मुमकिन कर दिखाया है.
बैलेंस जीरो है? घबराएं नहीं, समाधान है!
अगर आपके बैंक खाते में बैलेंस शून्य हो गया है और आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ खास परिस्थितियों में आप अब भी ATM के जरिए फंड प्राप्त कर सकते हैं.
ATM से कैसे मिलेगा पैसा
HDFC बैंक अपने कुछ ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा ATM के माध्यम से उपलब्ध कराता है. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलती है जिन्हें बैंक पहले से ही लोन के लिए योग्य मान चुका हो. इसका लाभ उठाने के लिए आपको केवल कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होता है.
क्या आपके नाम पर है प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर?
यह जानने के लिए कि आपके खाते पर यह सुविधा उपलब्ध है या नहीं आप निम्न तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
बैंक की मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें और लोन सेक्शन देखें.
नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन कर “Loan Offers” देखें.
SMS या ईमेल के जरिए भेजा गया बैंक का ऑफर देखें.
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पुष्टि करें.
ATM से लोन लेने का आसान और डिजिटल तरीका
अगर आपको प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर मिला है, तो ATM से लोन लेने के लिए करें ये:
HDFC बैंक के नजदीकी ATM पर जाएं.
‘Loan’ ऑप्शन को चुनें.
स्क्रीन पर लोन राशि, ब्याज दर और EMI की जानकारी दिखाई देगी.
यदि शर्तें स्वीकार्य हों, तो ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
जानकारी पढ़ना न भूलें
लोन लेने से पहले स्क्रीन पर दिखाई गई ब्याज दर, अवधि और EMI की जानकारी ध्यान से पढ़ें. यदि सभी बातें ठीक लगें. तभी आगे बढ़ें क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और तत्काल प्रभावी होती है.
यह भी पढ़े:
School Closed
बंद होने की कगार पर खड़े है 103 स्कूल, सरकार बना रही है नई योजना School Closed
पर्सनल डिटेल्स भरें और वेरिफाई करें
इसके बाद ATM स्क्रीन पर आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि:
आपका पूरा नाम
ईमेल आईडी
रिहायशी पता
बैंक खाता संख्या
जानकारी सही-सही भरें और उसे वेरिफाई करें. ताकि कोई गलती न हो और लोन सफलतापूर्वक प्रोसेस हो सके.
ATM पिन डालें और पैसा तुरंत पाएँ
सभी जानकारियों की पुष्टि के बाद ATM पिन दर्ज करें. इसके तुरंत बाद लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी और स्क्रीन पर सफल लेनदेन का मैसेज आ जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.
क्रेडिट कार्ड से भी निकल सकता है कैश
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप उससे भी ATM से कैश निकाल सकते हैं. लेकिन यह विकल्प चुनने से पहले कुछ जरूरी बातें जानना जरूरी है:
क्रेडिट कार्ड से निकाले गए पैसे पर पहले दिन से ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है.
ब्याज दरें बहुत ज्यादा होती हैं, जो कि सालाना 36% से 48% तक हो सकती हैं.
यह सुविधा सिर्फ आपात स्थिति में ही उपयोग करें.
कब लें क्रेडिट कार्ड से कैश?
यदि कोई और विकल्प नहीं बचा है और फंड की तत्काल जरूरत है. तभी इस विकल्प का सहारा लें. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना जितना आसान लगता है. उसका लंबे समय तक भुगतान करना महंगा साबित हो सकता है.
किन परिस्थितियों में है यह सुविधा फायदेमंद?
आपातकालीन खर्चों के लिए
जब आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन न हो
यात्रा के दौरान अचानक कैश की जरूरत
बैंक बंद होने की स्थिति में ATM से डायरेक्ट लोन प्राप्त करना
क्या हर ग्राहक को मिलेगी यह सुविधा?
नहीं, यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है. जिन्हें HDFC बैंक द्वारा पहले से ही प्री-अप्रूव्ड माना गया हो. यानी:
बैंक के साथ पुराने संबंध
बैंक में अच्छा ट्रांजैक्शन इतिहास
क्रेडिट स्कोर मजबूत

















