Haryana News: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में रेवाड़ी पुलिस ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए और खेलों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।
इसके तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखने व उन पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं।
जो इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय ने गांव व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। यह टीम प्रतिदिन विभिन्न गांवों का दौरा करेगी, डोर टू डोर जाकर नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगी।
समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग की अपील करेगी। लोगों से उनके गांवों में नशा करने वालों की जानकारी एकत्रित करेगी और उनकी काउंसलिंग कर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों की पुलिस टीम हर संभव मदद करेगी।
जो इस अभियान के तहत निरीक्षक रामपाल व उनकी टीम ने वीरवार को थाना धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव खरखड़ा व नंदरामपुर बास में आमजन को नशा न करने के बारे में जागरूक किया। युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी।
निरीक्षक रामपाल ने बताया कि गांव व समाज को नशा मुक्त बनाने और बनाए रखने के लिए गांव के प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ जागरूक व सतर्क रहकर अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से निभानी पड़ेगी। पहली जिम्मेदारी अपने घर परिवार से शुरू होती है, बच्चों को अच्छा माहौल, शिक्षा दें,उन्हे कामयाब व संस्कारी बनाना है।
उन्होंने कहा की नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर से लाचार बना देता है, जिसकी वजह से वह और उसका परिवार समाज में सम्मान से रहने का हक खो बैठता है। नशे की लत की वजह से व्यक्ति इतनी सुध-बुध खो बैठता है और अपने ही माता-पिता पर पैसे के लिए हमला करता है। नशे की लत को वजह से वह अन्य अपराध भी करने लग जाता है।
उन्होंने कहा की नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति खेलकूद, शिक्षा व योग का सहारा लेकर नशे से दूर रह सकता हैं। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए नशा ना करने एवं अपने प्रियजनों को नशा न करने को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

















