Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन का पीला पंजा लगातार चल रहा है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTPE) की टीम ने बुधवार को पुलिस बल की सहायता से सोहना शहर के राजस्व क्षेत्र में तीन नई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की।
यह कार्रवाई पुलिस थाना सोहना शहर की सीमा के अंतर्गत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अभियान के दौरान सबसे पहले गांव सोहना के राजस्व क्षेत्र में करीब दो एकड़ में विकसित अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया जहां लगभग 300 मीटर लंबा कच्चा सड़क नेटवर्क तैयार किया गया था। इसके बाद दूसरी कॉलोनी में कार्रवाई की गई जो 2.5 एकड़ क्षेत्र में फैली थी।
यहां एक अवैध प्रवेश द्वार और पूरी कच्ची सड़क प्रणाली को तोड़ा गया। इसके बाद तीसरी और सबसे बड़ी कॉलोनी पर कार्रवाई की गई, जो गांव सोहना के समीप सांप की नांगली के पास पांच एकड़ में फार्म हाउस के रूप में विकसित की जा रही थी।
यहां लगभग 400 मीटर लंबी फार्म चारदीवारी और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस बल की पूर्ण तैनाती रही, जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई और कार्रवाई प्रभावी ढंग से पूरी की जा सकी।
DTPE का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ।

















