Haryana: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने पिछले महीने लेन ड्राइविंग का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। पुलिस डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक मई से 31 मई के बीच अभियान चलाया गया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस दौरान लेन में ड्राइविंग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मॉनिटरिंग की गई। कुल 4655 वाहनों के नियमानुसार चालान किए गए। इनकी कुल जुर्माना राशि 34 लाख 23 हजार 500 रुपये है।
DSP ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुगम व सुरक्षित करना है।
सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की है।

















