Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी तूफान आ रहा है जिस वजह से कई जगहों पर बिजली कट लग रहे हैं।
1) अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं / आंधी (50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की संभावना
2) महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारु, चरखी दादरी, भिवानी, तोशम, मातनहेल, रोहतक, सिवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, अदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, राडौर, मेहम, नरवाना, सिरसा, टोहाना, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) की संभावना

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ का आंशिक प्रभाव कल 5 जून तक बने रहने तथा कुछ एक स्थानों पर आंशिक बादल तथा हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है परंतु 6 जून से फिर से हवाओं में बदलाव उत्तरपूर्वी से पश्चिमी हवाएं हो जाने की संभावना है
जिससे 6 जून से 9 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी से बीच बीच में हल्के बादल तथा कहीं कहीं धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है।
##########$$$####
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

















