मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HAU Hisar Admission: 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, IGU मीरपुर में अब 9 जून तक होंगे आवेदन

On: June 2, 2025 10:21 PM
Follow Us:
HAU Hisar Admission

 HAU Hisar Admission: देशभर में उच्चतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन प्रक्रिया जोरों पर है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पास कर चुके छात्र कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के दो प्रमुख विश्वविद्याaलयों – इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (IGU) मीरपुर और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) हिसार ने भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

IGU मीरपुर में अब 9 जून तक होंगे आवेदन
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने अपने पांच वर्षीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई से बढ़ाकर 9 जून 2025 कर दी है. यह फैसला छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

यह भी पढ़ें  Weather: मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम

इन पाठ्यक्रमों में मिल रहा है दाखिला:

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.कॉम
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक छात्र www.igu.ac.in वेबसाइट पर जाकर 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज संबंधित विभाग में 16 जून तक जमा कराने होंगे.

HAU हिसार ने भी बढ़ाई आवेदन तिथि
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने भी स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 9 जून 2025 कर दी है. HAU Hisar Admission

बावल स्थित कृषि महाविद्यालय में उपलब्ध कोर्स और सीटें:

चार वर्षीय B.Sc. (Hons.) Agriculture – 25 सीटें
छह वर्षीय B.Sc. (Hons.) Agriculture – 55 सीटें
साथ ही MSc और PhD पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें  यूनीप्रोडैक्ट कपंनी में HSPC ने मारी रेड, पानी व एसटीपी के लिए सेंपल, मची अफरा तफरी

प्रवेश प्रक्रिया:

छह वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला कृषि एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा.
चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश परीक्षा की मेरिट से चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग – ₹1500
SC, BC, EWS और दिव्यांग वर्ग – ₹375
आवेदन कहां करें:
उम्मीदवार www.hau.ac.in या www.admissions.hau.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IGU से संबद्ध कॉलेजों में परीक्षाएं जारी
IGU से संबद्ध महाविद्यालयों में इन दिनों विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं, जो 12 जून 2025 तक समाप्त होंगी. मुख्य विषयों की परीक्षा पहले ही हो चुकी है, और अब छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें  सावधान! हरियाणा से राजस्थान को जोडने वाला ये रास्ता हुआ बंद, जानिए क्यों

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने जानकारी दी कि परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय का प्रयास है कि जल्द परिणाम घोषित हों। जिससे छात्र बिना देरी के अगली कक्षा में दाखिला ले सकें.HAU Hisar Admission

छात्रों के लिए सुनहरा अवसर 
यदि आपने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, कॉमर्स या कृषि जैसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो IGU मीरपुर और HAU हिसार आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाएं और 9 जून 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर करें.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now