Haryana : प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर सख्त और तकनीकी पहल शुरू कर दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रियल टाइम ट्रैकिंग पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. जिसके जरिए घर-घर से कचरा उठाने के कार्य की सीधी निगरानी संभव हो सकेगी.Haryana
अब आम लोग भी देख सकेंगे सफाई कर्मचारियों की लोकेशन
सरकार द्वारा लॉन्च किए गए रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से अब सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में तैनात सफाई वाहनों और कर्मचारियों की लाइव लोकेशन ऑनलाइन देखी जा सकेगी. यह सुविधा आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध होगी. जिससे लोग जान सकेंगे कि उनके क्षेत्र में कब सफाई वाहन पहुंचेगा.
सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला नगर आयुक्त (DMC) और नगर निगम आयुक्त (MC) के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित तमाम उच्चाधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है और प्रदेश में कहीं भी गंदगी का ढेर नहीं दिखना चाहिए.”
सड़कों के गड्ढे भरने और मरम्मत का टारगेट
बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश की सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को भरने का कार्य 15 जून 2025 तक पूरा किया जाए. जिन ठेकेदारों की कार्यप्रणाली खराब पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीसीटीवी और सीवरेज की सफाई पर भी ध्यान
मुख्यमंत्री ने सभी शहरों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि सार्वजनिक जगहों की निगरानी बेहतर तरीके से की जा सके. इसके साथ ही 15 जून तक सभी नालों और सीवरेज लाइनों की सफाई पूरी करने का आदेश दिया गया है. ताकि बरसात के मौसम में जलभराव से बचा जा सके.
समाधान शिविरों की शिकायतों का जल्द समाधान जरूरी
सीएम सैनी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समाधान शिविरों में प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए. आम जनता की समस्याओं को समय रहते हल करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बेहतर कार्य करने वालों को मिलेगा स्टडी टूर का मौका
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जो मेयर, चेयरमैन और पार्षद सफाई, जल प्रबंधन, सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे. उन्हें स्टडी टूर पर भेजा जाएगा ताकि वे देश-विदेश में चल रही श्रेष्ठ नगरीय व्यवस्थाओं को देख सकें और उन्हें प्रदेश में लागू कर सकें.
सीएम की टीम में शामिल रहे शीर्ष अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त और सचिव विकास गुप्ता, महानिदेशक पंकज, और मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. सभी ने मिलकर राज्य में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर रणनीतिक चर्चा की.

















