Water Conservation: हरियाणा के जिला रेवाडी के खंड डहीना के गांव बांस बिटौड़ी, कुमरोधा, नांगल मूंदी, धवाना, लोहाना में ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को पानी की महत्ता समझाई गई।
जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत गांव बिटौड़ी, कुमरोधा, नांगल मूंदी आदि में खंड समन्वयक जितेंद्र कुमार ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। जल के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए हर गांव में बरसात का पानी एकत्रित करने के लिए कुंड बनाए जाने चाहिए।Water Conservation
मोबाइल वैन में बनी लैब से इन गांवों के ट्यूबवेल तथा घरों से पानी के सैंपल लेकर उनकी क्वालिटी की जांच की गई। ग्राम वासियों की जल की गुणवत्ता के बारे में समझाया गया। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल का ही हमें सेवन करना चाहिए। इस मौके पर लैब सहायक उज्जवल कुमार, नरेंद्र कुमार, कुलदीप, सचिन, ईश्वर सिंह, सुरेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।

















