Haryana News: रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने धन्यवादी कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी विस के अनेक गांवों का दौरा कर उन्हें चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान विधायक ने गांव में विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया तथा आगामी 15 जून को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का निमंत्रण भी दिया।
विधायक लक्ष्मण यादव ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बुढाना, बुढानी, फदनी, रोजका, जीतपुरा तथा बालियर खुर्द आदि का दौरा किया। सभी गांवों में रेवाड़ी विधायक फूलमाओं, पगड़ी, स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विधायक को ट्रैक्टर में बैठाकर ढोल-बाजे के साथ सभा स्थल तक ले जाया गया। उन्होंने गांव जीतपुरा में नवनिर्मित अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया।Haryana News
इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी की जनता ने इतिहास लिखने का कार्य किया है। क्षेत्र की जनता ने 50 साल की सल्तनत को ढहाकर एक साधारण व्यक्ति को अपना नुमाइंदा चुना है। इसलिए वह आज सभी ग्रामीणों को आभार व्यक्त करने के लिए आए हैं।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से चुने गए प्रतिनिधियों ने आज तक इस क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते रेवाड़ी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वह धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। रेवाड़ी की जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, वह सभी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इलाके को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विधायक श्री यादव ने आगामी 15 जून को रेवाड़ी में होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि सीएम रेवाड़ी को करीब 250 करोड़ की सौगात देंगे। इसलिए रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले समय में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जाएगा। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। क्रमबद्ध एवं लोगों की मांगों के अनुसार सभी कार्यों को कराया जाएगा।
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे रेवाड़ी के कदम उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहे हैं। वह लोग चाहते हैं कि रेवाड़ी इसी प्रकार पिछड़ी रहे, लेकिन विरोधियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा तथा एक स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित रेवाड़ी बनाकर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पूरी मेहनत के साथ बिना भेदभाव हरियाणा को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

















