Accident News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में करनावास गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सडक पार कर रही एक महिला का कुचल दिया। हादसे में बिहार की रहने वाली 56 वर्षीय सुनीता की मौत हो गई।Accident News
थाना रेवाडी में दी शिकायत में सुनीता के पति शम्भू राय ने बताया वे बिहार के ददेहा के रहने वाले हैं। वे पिछले कई सालों से परिवार के साथ करनावास कालका पेट्रोल पंप के पास झुग्गी में रह रहे हैं।Accident News
सुनीता गांव करनावास से पानी लेकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सुनीता के सिर में चोट लगी। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Accident News
पुलिस ने महिला के पति के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।Accident News

















