Rewari :पडोसियों ने जताया विरोध, बाद में हुआ क्वारंटाईन

BREAKING NEWS

यूपी से आया श्रमिक, आते ही चला गया ड्यूटी
धारूहेड़ा: सुनील चौहान।औद्योगिक कस्बे में रोजाना बाहर से बडी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं। सबसे अहम बात तो है यह है मकान मालिक ही किरायेदारो का झूठा पक्ष लेकर क्वारंटाईन होने से बचा रहे है। जो कि भविष्य में कोरोना सकं्रमण के लिए घातक हो सकता है।


कस्बे की संतोष कालोनी में आधा दर्जन परिवार बाहर से आए थे। सुबह जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो एक परिवार को मकान मालिक ने यहकर लौटा दिया कि वह तो करीब एक पखवाडे से आया हुआ है। जब पडोसियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध करते दोबारा से टीम को बुलाया। जब सख्ती से कर्मचारी से पूछताछ की तो उसने यूपी से आना स्वीकार किया।

स्वास्थ्य विभाग से आए सन्नी खन्ना व संदेश ने कर्मी को होम क्वारंटाईन करवा गया है। वहीं यूपी, राजस्थान व बाहरी राज्यों से शनिवार व रविवार को आए 37 श्रमिकों को कालोनी व सोसायटियों में होम क्वारंटाईन किया गया गया।


लापरवाही पड सकती है भारी: बार बार मकान मालिकोंं को जागरूक किया जा रहा है कि बाहर से आने वाले श्रमिको की सही जानकारी दे। केवल जागरूकता से बीमारी से बचा जा सकता है। इसके बावजूद मकान मालिक जानकारी छिपा रहे है तो कि गलत है। जिले में पोजिटीव के आने का कारण जानकारी छीपाना ही है।
दलजीत सिंह, निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग धारूहेड़ा