Haryana News: स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वीर सावरकर विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को उनके नाम पर बने वीर सावरकर उद्यान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्षा डा. वंदना पोपली रहीं।Haryana News
अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी अशोक सोमाणी ने की। कार्यक्रम भारत माता की आरती से शुरू हुआ। विशिष्टातिथि सामाजिक कार्यकर्ता रिपू दमन गुप्ता, डा. पवन गोयल, डा. नरेन्द्र यादव, नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल मौजूद रहे। इस मौके पर वीर सावरकर का साहित्य व चित्र भी भेंट किये गए। Haryana News
मुख्यातिथि वंदना पोपली ने कहा कि वीर सावरकर के जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक है और हमें इन्हें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सावरकर ने पहले स्वतंत्रता संग्राम को 1857 की क्रांति का नाम दिया। इस क्रांति में सावरकर सहित लाखों वीरों ने बलिदान दिया और यातनाएं सही।
हैरान करने वाली बात यह है कि 1905 में जब सावरकर ने स्वदेशी अपनाओ का नारा देते हुए विदेशी वस्तुओं की होली जलाई तो महात्मा गांधी ने इसकी आलोचना की थी। सावरकर दूर दृष्टा थे और उनकी स्वदेशी अपनाओ का नारा आज भी देश में अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1910 में अंग्रेजी शासनकाल में सावरकर की क्रांतिकारी नीतियों से डरकर उन्हें दो जन्मों का काले पानी का कारावास हुआ। उस समय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एक अंग्रेज विलियम थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सावरकर जैसी महान विभूति की वीर गाथा को मंच के संस्थापक श्री निवास शर्मा शास्त्री घर-घर व जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सावरकर उद्यान की दयनीय हालात को लेकर कहा कि उन्होंने इस बारे में नगरायुक्त से बात की है। इसकी चार दीवारी का शीघ्र ही टेंडर हो जाएगा और वे भी इसमें पूरा सहयोग करेगी।
डा. पवन गोयल ने कहा कि जो लोग सत्ता में रहे उन्होंने अपने हितों अनुसार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और असली स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास के पन्नों से गायब कर दिया। जब से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं सामने आने लगी हैं।
मंच संचालन कर रहे श्री निवास शर्मा शास्त्री ने सावरकर के क्रांतिकारी व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत जीवन पर प्रकाश डाला। शास्त्री ने कहा कि अहमदाबाद गुजरात के सोमभाई मोदी के बेटे जितेन्द्र मोदी ने सावरकर के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए उद्यान के उद्धार हेतु राशि प्रदान की है। सोमभाई मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई है। शास्त्री के द्वारा उद्यान की दुर्दशा को जब उठाया गया तो अनेक समाजसेवी व कार्यकर्ता आगे आए।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टातिथि रिपू दमन गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक सोमाणी ने खुलकर मदद करने व उद्यान को भव्य रूप देने की पहल की। इस मौके पर मौजूद नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल ने नगर परिषद से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाई और उन्होंने इसमें सहयोग राशि देने की बात कही।Haryana News
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, पंडित दलीप शास्त्री, आरएसएस पदाधिकारी राधाकृष्ण, राजकुमार यादव, दयाराम आर्य, श्रीभगवान यादव, सुरेश जाजोरिया, ऋषि सिंहल, महीपाल यादव, राममेहर यादव, अनिल सैनी, सुमन चौहान, करण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सज्जन यादव, सतीश गुगनानी, खूबराम सैनी, घनश्याम शर्मा,नीरज गोयल, अनिल कुमार योग गुरु , श्रीपति शेखावत,हरबंश सैनी,वकील गुगन सिंह , वकील जितेंदर यादव, महिपाल यादव,सुलेख शर्मा, लालचन्द सैनी, नरेश चौहान, दिनेश कपूर, नवीन पोपली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

















