Haryana crime: बार बार व्यापार में घाटा झेल रहे प्रवीण मित्तल के पूरे परिवार के सुसाइड को लेकर अब पुलिस दो एंगल से जांच कर रही है। उसकी हैंड राइटिंग की जांच के लिए पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट को फोरेंसिक लैब भेजे हैं
बता दे कि साल 2007-2008 में प्रवीन मित्तल का परिवार देहरादून से पंचकूला शिफ्ट हुआ था। यहां पहले प्रवीन मित्तल ने बैंक से लोन लेकर स्क्रैप की फैक्टरी का कारोबार किया, जिसमें उनको करोड़ों रुपये का घाटा हो गया था। बैंक क्रप्ट होने के बाद प्रवीन ने देहरादून में फाइनेंसरों से कर्ज लेकर टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस किया लेकिन वह भी नहीं चला। Haryana crime
फोरेंसिक लैब में सुसाइड नोट: पुलिस को कार में जो सुसाइड नोट मिला है। उसकी हैंड राइटिंग की जांच के लिए पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट को फोरेंसिक लैब भेजे हैं। पुलिसकॉल की भी जांच कर रही है, जो प्रवीन मित्तल को फाइनेंसरों की ओर बार बार किए जा रहे थे।
पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात करीब 10.15 बजे सात लोगों के जहर खाकर आत्महत्या की घटना की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। इस मामले की जांच पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों ही एंगल से कर रही है। पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं।Haryana crime
पुलिस के साथ-साथ प्रवीन मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता का कहना है कि करोड़ों का कर्ज होने के चलते प्रवीन परेशान थे। उन पर फाइनांसरों का दबाव भी था, इसलिए प्रवीन और उसके परिवार ने आत्महत्या कर ली। वह बिजनीस के घाटे चलते टूट चुका थां
सात की मौत: जहर खाकर मरने वालों में प्रवीन मित्तल (42), उनकी पत्नी रीना (38), मां विमला (71), पिता देशराज (72), जुड़वां बेटियां हिमशिखा व डलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) शामिल था।Haryana crime
















