मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ITI Admissions: हरियाणा में ITI में दाखिलों की प्रक्रिया होगी शुरु, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

On: May 27, 2025 5:36 PM
Follow Us:
haryana

ITI Admissions: हरियाणा के झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025 -26 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले की प्रक्रिया आगामी 6 जून से प्रारंभ होगी।

आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक युवाओं को अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन करते हुए दाखिला लेना चाहिए जिससे की उन्हें आसानी से रोजगार हासिल हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी आईटीआई प्राचार्यों को दाखिला प्रक्रिया को लेकर हेल्प डेस्क स्थापित करने संबंधित तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि जिला झज्जर के 14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों नामतः झज्जर एट गुढ़ा में 508, झज्जर एट गुढ़ा महिला में 152, आसौदा में 128, बहादुरगढ़ में 652, बहादुरगढ़ महिला में 176, भापड़ोदा में 284, छारा में 316, दूबलधन में 128, जहांगीरपुर में 152, मातनहेल में 568, साल्हावास में 504, खुड्डन में 192, पहाड़ीपुर में 172 तथा सैनिक परिवार भवन में 72 सीटों पर दाखिला आवेदन प्रक्रिया की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Crime : रुठी प्रेमिका को मनाने पुलिस कर्मी बन पहुंचा कालेज, जानिए फिर वहां क्या हुआ

नोडल अधिकारी ने बताया कि आनॅलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट www.admissions.itiharyan.gov.in पर दिनांक 6 जून से 20 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। दाखिला से संबंधित दिशा निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिये जिले की संस्थान के अनुसार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बार सूचना दाखिला वेबसाइट पर दिनांक 6 जून से उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैन्ड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होगी।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: पटाखें चलाने से मना किया तो कर दी धुनाई

आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं

शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, आधार कार्ड, निजी मोबाइल नंबर एवं ईमेल, परिवार आमदनी प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि, संस्थानों की सूची जहाँ पर आप दाखिला लेना चाहते हैं, व्यवसाय की सूची प्राथमिकता के आधार पर घटते क्रम में,सीजीपीए के आधार पर अपने अंक की गणना व आवेदक बैंक पासबुक होना अनिवार्य है।

संस्थानों में बनेगा हेल्प डेस्क

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में आज बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएगी, यहां लगेगा बिजली दरबार

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु साइबर कैफे की जगह झज्जर जिले के राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित किये गये हेल्प डेस्क पर जाकर ही अपना आवेदन करें।

सरकारी संस्थानों में स्थापित हेल्प डेस्क पर सभी राजकीय आइटीआई के अनुभवी कर्मचारी व अधिकारी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु मौजूद होंगे व ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की गलती से बचा जा सकेगा। सभी राजकीय आईटीआई में दाखिला हेतु आवेदन मुफ्त में करवाए जाएगें।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now