मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में MSME के 11 क्लस्टर किए जा रहे हैं विकसित, इस मद पर खर्च होंगे 169.68 करोड़ रुपये

On: May 26, 2025 5:09 PM
Follow Us:
Haryana News

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के य़ुवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए आरंभ किए गए स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत अलग से एमएसएमई निदेशालय का गठन किय़ा है। इसके तहत मिनी क्लस्टर विकास कार्यक्रम के लिए 90 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सरकार का प्रयास है कि प्रौद्योगिक उन्नयन, सामान्य सुविधाएं और बुनियादी ढांचे का विकास हो, इसके लिए एमएसएमई के 11 क्लस्टर विकिसत किए जा रहे हैं, जिन पर 169.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 20.07 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताय़ा कि योजना के तहत अब तक 158 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं को मूंजरी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें  Budget : शादीशुदा और कुवांरों के लिए टैक्स का अलग-अलग दायरा, जानें आयकर जुड़े कई रोचक तथ्य

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार क्लस्टर प्लग एवं प्ले योजना क्रियान्यिवत की गई है, जिसके तहत 358.83 करोड़ रुपये की लागत वाली 33 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सरकार ने 75.98 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई निदेशालय द्वारा उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की है। जब अचानक बिजली कटौती के समय उत्पादन समय की हानि गुणवत्ता में कमी को कम करने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पूंजीगत खर्च पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें  Firing: हरियाणा में जमीन को लेकर खूनी जंग , चली गोलियां

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नई उद्यम विकास और क्षेत्रीय योजनाएं और नीतियां तैयार करके हरियाणा को देश-विदेश का एक प्रमुख निवेश गंतव्य स्थल के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य है। इसके लिए शासन प्रणाली के माध्यम से सतत विकास की सुविधा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास को व्यापक स्तर पर अपनाने के लिए नई उद्यम प्रोत्साहन नीति तैयार की है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now