Rewari News: धारूहेड़ा के सेक्टर छह में महाराणा प्रताप पार्क में राजपूत सभा की ओर से लगाई गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का कृषि मत्री श्याम सिंह राणा ने अनावरण किया।

इस मौके पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डा कृष्ण, तिजारा विधायक महंत बालकदास, पूर्व मंत्री संजय सिंह, नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांगडा, भाजपा जिलाध्यक्ष रेवाड़ी से वंदना पोपली मौजूद रही।

कृषि मंत्री ने कहा कि मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप पराक्रम और शौर्य के लिए दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने देश, धर्म और स्वाधीनता के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। महाराणा प्रताप ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया।

सभा के प्रधान सबूेदार मेजर चरण सिंह छोकर व कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह राजवत ने बताया समाज के सहयोग से पहले पार्क का गेट व अब महाराणा प्रताप की प्रतिभा लगाई है। मूर्ति अनावरण से पहले युवाओ ने बाइक रैली निकाली।
इस मौके पर नरेश चौहान, श्याम सुंदर, जितेंद्र, गंगा सिंह, राजपाल, हरकेश, जितेंद्र राहुल शेखावत, जितेंद्र चौहान, शेलेंद्र आदि मौजूद रहे।

















