Cyber crime in Haryana: हरियाणा में ठगी के केस नहीं थम रहे है। हर दिन शातिर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। एक बार शातिरो ने रेवाड़ी के धारुहेड़ा में साइबर ठगों ने एक महिला से 1.24 लाख रुपए की ठगी की। जब महिला को ठगी का पता तो उसके होश उड गए।
जानिए क्या है मामला:
धारुहेड़ा सेक्टर 19 की रहने वाली पूर्वी जोशी की ओर से दी शिकायत में बताया कि उनके पास 15 मई को वॉट्सऐप पर गुरुजी और दीपक नाम के व्यक्तियों ने फोन किया। उन्होंने कहा कि उनके गूगलपे में 50 रुपए, 45,000 रुपए, 35,000 रुपए और 60,000 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। ठगो ने मैसेज के स्क्रीन भी भेजे। यह भी कहा कि गल्ती से आप के पास हो गए है।Cyber crime in Haryana
ठगों के फोन पर विश्वास करते हुए पूर्वी जोशी ने गुलो मंडल, जोगिंदर सिंह और दीपक के खातों में 99 हजार 800 रुपए भेज दिए। जब महिला ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसे जमा नहीं हुए हैं। उसके साथ आरोपियों ने ठगी कर ली।
दोबारा फिर लगाया चूना: अगले दिन पूर्वी ने ठगों को पैसे वापस करने के लिए कॉल किया। ठगों ने पैसे लौटाने का वादा किया और मनदीप सिंह के खाते में 25 हजार रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। महिला ने विश्वास करते पैसे भेज दिए। महिला ने बताया कि उसके खाते कुल 1 लाख 24 हजार 800 रुपए की ठगी हो गई।
मामला दर्ज कर जांच शुरू:पूर्वी ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट, फर्जी मैसेज और बैंक स्टेटमेंट थाने में जमा कराए हैं। साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














