एसपीओ सहित दो लोगाें ने की आत्महत्या

SUICIDE

रेवाड़ी: सुनील चौहान।जिला के गांव मूंदी में रविवार की रात को माडल टाउन थाना में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर ) ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। एसपीओ द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दूसरी ओर गांव अकबरपुर के निकट भी एक युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर दी।

मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गांव मूंदी निवासी परिक्षित नेवी से सेवानिवृत्त थे तथा वर्तमान में हरियाणा पुलिस ने एसपीओ के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती माडल टाउन थाना में थी। रविवार की रात को परिक्षित ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

सुबह परिजनों ने कमरे में शव लटका देख कर खोल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। एसपीओ की पत्नी सुषमा ने पुलिस को बताया कि परिक्षित काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थे तथा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था।

शाम को ड्यूटी से घर वापस आए थे तथा खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। परीक्षित कभी कभी शराब भी पी लेते थे। एसपीआे के परिवार में पत्नी के अतिरिक्त एक 14 वर्ष का बेटा व दस वर्ष की बेटी है। दूसरी ओर रामपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव अकबरपुर के निकट एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा शिनाख्त का प्रयास किया, परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के गांवाें में भी सूचना भेज कर शिनाख्त का प्रयास किया, परंतु कामयाबी नहीं मिल पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि युवक प्रवासी श्रमिक तो नही था। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं।