Rewari: कोविड की कडी तोडने व जागरूकता के लिए पीएचसी में बनाया हैल्प डेस्क

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोविड के संक्रमण की कडी को तोडन के लिए वैक्सीनेशन कार्य जोरो पर है। कस्बे में कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को हैल्प डेस्क का उदृधाटन किया गया। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रीतम  चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी ने 824 सीएचसी पर एक साथ कोविड-19 हेल्प टैक्स का उद्घाटन किया। इसके साथ ही देशभर के 82401 केंद्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क अधिकांश जिलों के पुनित हेल्थ सेंटर उद्घाटन किया। जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवा की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसी क्रम में धारूहेडा के पीएचसी में भी एक हेल्प डेस्क केंद्र खोला गया। पीएचसी प्रभारी डा जयप्रकाश व डा सुधा यादव ने कहा कि जागरूकता व शारीरिक दूरी बनाए रख्ते हुए इस माहमारी का खात्म किय जा सकता है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव,  ,  पूर्व पार्षद अशोक जोशी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सज्जन, महामंत्री नानक खोला, पार्षद राहुल जोशी, राजबीर, देवराज सिंह, सुनील, धमेंद्र, पूजा आदि मौजूद रहे।