कोरोना महामारी में लोगों की मदद में जुटी टीम दीपेंद्र
रेवाड़ी: सुनील चौहान।
कोरोना महामारी में लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी टीम दीपेंद्र हुड्डा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को हुड्डा परिवार के खास समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी के नेतृत्व में रेवाड़ी शहर और आसपास के एरिया मे जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनिटाइजर वितरित किए। इस मौके पर महाबीर मसानी ने कहा कि देश में दूर संचार की क्रांति लाने वाले उस महान नेता राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि हैं, जिसे देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि महान नेता राजीव गांधी की इस पुण्य तिथि को हमने इस महामारी मे सेवा ही परमो धर्म के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और ये सेवा टीम दीपेंद्र की तरफ से तब तक जारी रहेगी जब तक इस महामारी का खात्मा ना हो जाये। महाबीर मसानी ने कहा कि आज संपूर्ण देश कोरोना वायरस बीमारी से जूझ रहा है ऐसे समय में हर संभव मदद के लिए दीपेंद्र हुड्डा की टीम रेवाड़ी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में दिन रात लोगों की सेवा कर रही हैं
इस महामारी के दूसरे दौर में लोगों को इलाज में काफी तकलीफ हुई। लेकिन पहले दिन से ही टीम दीपेंद्र अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन या फिर अन्य वो चीज जिसकी मरीज को जरूरत हैं उसे दिलाने में जुटी है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा खुद पूरे प्रदेश में लोगों की मदद के लिए दिन रात जुटे हैं। महाबीर मसानी ने कहा कि ये समय मिलकर महामारी से लड़ने का है। उन्होंने कहा कि टीम दीपेंद्र आगे भी इसी तरह लोगों की मदद में दिन रात हर समय तैयार है।