Rewari: ट्रांसपोर्टर की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने हरिनगर निवासी एक ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले मे हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान यूंपी के मथुरा जिले गांव नंगला उटावड निवासी मुबारिक उर्फ मुब्बा के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि हरि नगर निवासी आरोपी अनिल उर्फ कमांडों व उमेश को स्मैक व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही आरोपी अनिल उर्फ कमांडों हरिनगर निवासी कृष्ण कुमार ट्रांसपोर्टर से रंजिश रख रहा था। 13 नवंबर को आरोपी अनिल जेल से बाहर आया था। 13 नवंबर की रात करीब 9 बजे ही आरोपी अनिल ने फोन कर ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार को फोन किया ओर बात करने के लिए अपने प्लाट में बुलाया था। कृष्ण कुमार अपनी पत्नी के साथ जैसे ही आरोपी के प्लाट में पहुंचा तो वहां पर पहले से ही हरिनगर निवासी अनिल उर्फ कमांडों, हरविन्द्र उर्फ सोनू तथा उमेश व कुतुबपुर निवासी महेश मौजूद थे। इसी बीच हरविन्द्र उर्फ सोनू ने हत्या करने की नीयत से कृष्ण पर गोली चला दी। जो गोली कृष्ण के कान के पास लगी थी। कृष्ण की पत्नी के शोर मचाने पर उसके परिवार के लोगो को मौके पर आते देखकर सभी आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल कृष्ण कुमार को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते चार आरोपी पहले की काबू किए जा चुके है। फरार चल रहे आरोपी को काबू करके एक दिन रिमांड पर लिया है।