Rewari: व्यापारियों की मांग: लोकडाउन में सप्ताह में दो-दो दिन सभी दुकानदारों को मिले मौका

रेवाड़ी : सुनील चौहान। लंबे समय बंद पडी दुकानदारों ने अपनी पीडा प्रशासन को बताते हुए व्यापार मंडल रेवाडी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लाकडाउन के दौरान सिर्फ परचून और सब्जी की दुकान को खुलने की अनुमति देने से काम नहीं चलेगा बल्कि सभी दुकानदारों को सप्ताह में दो-दो दिन दुकान खोलने की अनुमति दी जाए। इससे सभी व्यापारियों की रोजी रोटी निकल सकेगी। कोविड नियमों का पालन करने के लिए सभी व्यापारी वचनबद्ध रहेंगे। सुबह नौ से दो बजे तक दुकान खोलने का मिले मौका शहर के 35 बाजारों के संगठनों को मिलाकर व्यापार मंडल का गठन किया गया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारी नीरज सोनी, अनिल अरनेजा, विपिन, सुरेश सैनी, निक्कू राव, प्रदीप जैन, अभिषेक झांब, अभिषेक गुप्ता, सरदार बलबीर सिंह, धीरज शर्मा आदि ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि गर्मी के इस मौसम में लोगों को पंखे कूलर की आवश्यकता है। जनरल स्टोर व कपड़ों की भी जरूरत होती है। बिजली व प्लंबर का सामान भी चाहिए। आवश्यकता सभी सामान की है।
20 दिन से दुकानें पडी है बंद: लगातार बीस दिन से दुकानें बदं होने के कारण व्यापारियों पर भी आर्थिक संकट मंडराया हुआ है। इन हालातों में सभी तरह की दुकानों को सप्ताह में दो दिन खोलने की अनुमति दी जाए। इसके लिए बकायदा नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा सकता है। सभी व्यापारी कोविड नियमों का पालन करते हुए अपना काम करेंगे। दुकानें सिर्फ सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ही खोलने की अनुमति मिले तो भी कोई ऐतराज नहीं है लेकिन इससे सभी की रोजी रोटी चल जाएगी। बाजारों में बढ़े सुरक्षा व्यापारियों ने कहा है कि लाकडाउन के चलते बाजार सूने रहते हैं तथा चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 60 फीसद से अधिक लाइटें खराब पड़ी हैं जिनको ठीक कराया जाए तथा पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए। जीवली बाजार में पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदकर छोड़ी हुई है, जिसे आज तक भी ठीक नहीं किया गया है।