Haryana News: वेतन नहीं मिलने से परेशान रेवाडी के ट्रेनी पटवारियों ने रेवाड़ी के डीसी से मुलाकात की। मांगों को लेकर डीसी को सीएम नायब सैनी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने समय पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करेंगे।
बता दे हरियाणा के जिला रेवाड़ी में 200 से अधिक नव नियुक्त ट्रेनी पटवारी वेतन के लिए परेशान हैं। साढ़े चार महीने से उन्हें नियमित वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से परेशाान सभी पटवारी डीसी रेवाड़ी से मिले। इस मौके पर पटवारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 7 जनवरी 2025 को पंचकूला में एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी।Haryana News
नोटिफिकेशन को लेकर सुनवाई नही: ट्रेनी पटवारियों का प्रशिक्षण काल डेढ़ साल से घटाकर एक साल किया जाएगा। साथ ही यह एक साल की अवधि उनकी सेवा में जोड़ी जाएगी। लेकिन इस घोषणा का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। इनना ही वे पिछले कई माह से वेतन से तरस रहे है।
पटवारियों ने बताया अब तक उन्हें सिर्फ एक बार 10 हजार रुपए मिले हैं। इससे उनके परिवार को पहली सैलरी देने का सपना अधूरा रह गया है। वे रोज मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वेतन के लिए महीनों से इंतजार कर रहे हैं। Haryana News
डीसी को सोंपा ज्ञापन: वेतन नहीं मिलने से परेशान पटवारियों ने रेवाड़ी के डीसी से मुलाकात की। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाए। इतना ही नहीं उनाक बकाया वेतन तुरंत दिया जाए। हलांकि ज्ञापन देने समय पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करेंगे।Haryana News
















