Haryana News: धारूहेड़ा के सेक्टर छह में महाराणा प्रताप पार्क में राजपूत सभा की ओर से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जा रही है। कृषि मत्री श्याम सिंह 25 मई को इस प्रतिमा का अनावरण करेंगें। राजपूत सभा की ओर से धारूहेड़ा, भिवाडी व आस पास गांवो में कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया है।
सभा के प्रधान सबूेदार मेजर चरण सिंह छोकर ने बताया कि मूर्ति अनावरण में कार्यक्रम पर विधायक असंध योगेद्र राणा, रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, नपा चेयरमैन कंवर सिंह, जिला परिषद करनाल से प्रवेश सोहन, कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौाहन, पूर्व मंत्री संजय सिंह उजीना, पूर्व जिला प्रमुख गुरूग्राम से कल्याण सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रेवाड़ी से वंदना पोपली को आंमत्रित किया गया है।Haryana News

कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह राजवत ने बताया कि 25 मई प्राम 10 बजे प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा तथा एक बजे प्रतिभोज होगा। इस मौके पर देंवेंद्र, राम खिलाडी, संजू भोला, सतपाल भाटी, पूजा शर्मा व शिल्पा तिवारी कलाकार महाराणा प्रताप की महिमा का गुणगान करेंगे।

















