Fire: हैदराबाद के गुलजार हौज एरिया में कारोबारी प्रह्लाद मोदी के घर में 18 मई की सुबह भीषण आग लग गई। आगजनी में 17 लोगो की मौत हो गईं। हादसा होने से अफरा तफरी मच गई।
लोगो ने बताया कि ऑटो चलाने वाले मुजाहिद आग की चपेट में आने वाले परिवार को पिछले 3 साल से जानते थे। आस पास के लागों ने बताया कि आमतौर पर घर में 10 लोग रहते थे। गर्मी की छुट्टियां हैं इसलिए रिश्तेदार भी आए हुए थे। बच्चे बाहर पढ़ते थे। वो भी छुट्टियों में घर आ गए थे। Fire
आगजनी में 17 की मौत: जाहिद और उनके दोस्तों ने मिलकर लोगों की डेडबॉडी बाहर निकाली। चश्मदीदों के मुताबिक, वेंटिलेशन न होने से पूरा घर गैस चेंबर बना हुआ था। हादसे में लोगों की मौत झुलसने से नहीं, बल्कि दम घुटने की वजह से हुई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।Fire














