Free Camp: धारूहेड़ा: यहां कर्ण कुंज महेश्वरी सोसायटी में रेनबो अस्पताल की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जाचं शिविर लगाया गया। शिविर में कालोनी व आस पास के 200 से ज्यादा मरीजो स्वास्थ्य जांच करवाई।
समाजसेवी एडवोकेट अनिल यादव ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सोसायटी वासियों से ऐसे शिविर का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में वीपी शुगर, खून की जांच के साथ बीमारियों को लेकर निशुल्क परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने खास तौर से गर्मी से पनपने वाली बीमारियो से बचाव के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर नरेंद्र, बिरेंद्र यादव,जीतू यादव, धर्मवीर शर्मा, हरिन्द्र कुमार, अशोक,शिव कुमार, मुकेश मीणा, अनिल ठेकेदार आदि मोजूद रहे

















