मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Petrol Filling Tips: सुबह पेट्रोल भरवाने का क्या है दावा? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

On: May 17, 2025 11:29 AM
Follow Us:
Petrol Filling Tips

Petrol Filling Tips: भारत में लाखों लोग रोजाना पेट्रोल-डीजल पंपों से ईंधन भरवाते हैं, लेकिन कई बार इन्हीं पेट्रोल पंपों से मिलावट और मात्रा की गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती हैं. इन्हीं संदेहों के बीच एक धारणा बहुत तेजी से लोकप्रिय हुई है कि अगर सुबह-सुबह पेट्रोल भरवाया जाए तो ज्यादा फ्यूल मिलता है . आइए इस दावे की हकीकत और वैज्ञानिक पक्ष को समझते हैं .

सुबह पेट्रोल भरवाने का क्या है दावा?
लोगों का मानना है कि सुबह के समय तापमान कम होने के कारण पेट्रोल की डेंसिटी (घनत्व) ज्यादा होती है .
ऐसे में एक ही कीमत में ज्यादा मात्रा में फ्यूल मिलने की बात कही जाती है .
इसके उलट, दोपहर या गर्म समय में तापमान बढ़ने पर डेंसिटी कम हो जाती है, जिससे पेट्रोल कम मात्रा में मिलता है .

यह भी पढ़ें  Blood Donation camp Rewari: मानव अधिकार मिशन की ओर से रक्तदान शिविर 13 को

जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ऊर्जा और ईंधन क्षेत्र के विशेषज्ञ इस धारणा को पूरी तरह खारिज करते हैं .
उनके मुताबिक, पेट्रोल पंपों पर लगे आधुनिक फ्यूल डिस्पेंसर खुद-ब-खुद तापमान के अनुसार मात्रा को एडजस्ट कर लेते हैं .
इसलिए चाहे आप सुबह, दोपहर या रात किसी भी समय पेट्रोल भरवाएं, आपको तय मात्रा ही मिलेगी .

फ्यूल डेंसिटी का मतलब क्या होता है?
सरकार ने पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित की है .
इसका मतलब है कि यदि किसी पेट्रोल की डेंसिटी इस तय सीमा के भीतर है, तो वह मानक के अनुरूप और शुद्ध माना जाएगा .
अधिकतर पेट्रोल पंपों पर डेंसिटी मापने की मशीन मौजूद होती है, जिससे उपभोक्ता खुद जांच कर सकते हैं .

यह भी पढ़ें  PM Awards: केंद्र सरकार के PM पुरस्कारों के लिए इस दिन तक करें आवेदन, देखें पूरी ​डिटेल्स

डेंसिटी कम मिले तो क्या करें?
यदि पेट्रोल पंप पर डेंसिटी की जांच में कम घनत्व मिलता है, तो यह तापमान का असर नहीं, बल्कि पंप संचालक की लापरवाही या जानबूझकर की गई गड़बड़ी का संकेत हो सकता है .
ऐसे में उपभोक्ता पेट्रोलियम मंत्रालय या संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं .

 

क्या सुबह पेट्रोल भरवाना वाकई फायदेमंद है?
विज्ञान की दृष्टि से इसका कोई प्रमाण नहीं है कि सुबह के समय फ्यूल ज्यादा मिलता है .
यह केवल एक लोकप्रिय भ्रम या अफवाह है, जिसे सच मानकर लोग सुबह के समय लाइन में लग जाते हैं .
हकीकत यह है कि आप दिन के किसी भी समय पेट्रोल भरवाएं, मात्रा और गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं पड़ेगा—अगर पेट्रोल पंप मानकों के अनुसार कार्य कर रहा हो .

यह भी पढ़ें  Gas Cylinder Booking: सावधान! इन लोगों की Gas Cylinder बुकिंग हुई बदं, जानिए अब क्या करें

उपभोक्ता क्या सावधानियां बरतें?
हमेशा रसीद लें और उसमें दी गई मात्रा को ध्यान से पढ़ें .
डेंसिटी जांचने की मशीन की उपलब्धता की जानकारी रखें .
पेट्रोल पंप पर किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी को दें .
कम मात्रा या मिलावट की आशंका हो तो फ्यूल फिलिंग से पहले पूछताछ करने में न हिचकें .

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now