केरल और उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा में भी रोबोट टीचर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह पहल सोनीपत स्थित स्वर्णप्रस्थ इंटरनेशनल नाम के स्कूल की है। यहां यह AI आधारित रोबोट टीचर अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्वर्णप्रस्थ हरियाणा का पहला स्कूल है, जहां रोबोट टीचर पढ़ा रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ‘आइरिस’ नाम की रोबोट टीचर से पहली बार बातचीत में बच्चे काफी खुश नजर आए। उन्हें एक अलग ही अनुभूति हो रही है। रोबोट टीचर उनके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बताया कि यह बच्चों के सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं, हालांकि यह इंसानों की बराबरी नहीं कर सकते।
आइरिस नाम का रोबोट भारत का पहला रोबोट टीचर है। इसे केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित स्कूल ने पहली बार लॉन्च किया है। आइरिस रोबोट को मेकरलैब्स एडुटेक के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पूरे देश का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट है।
उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में रोबोट टीचर
उत्तराखंड शायद पहला राज्य है जहां सरकारी स्कूलों में रोबोट टीचर की शुरुआत की गई है। पिथौरागढ़ जिले में नेपाल सीमा से सटे जाजर चिंगरी गांव में यह पहल शुरू की गई है। इस रोबोट का नाम इको है।

















