Kal ka Mousam: बारिश नहीं होने के चलते एक बार फिर हरियाणा व दिल्ली के कई शहरो में लू चलने से लोगो को परेशानी बनी हुई है। मौमस विभाग ने बताया एक बार फिर गुरूवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी सताने लगी है। यानि हीट वेव ने एक बार फिर लोगो को एसी कूलर की शरण लेने को मजबूर कर दिया हैं
बता दे पिछले दो दिन से लू के चलते लोगों ने दिन में घर से निकलना भी बंद कर दिया है। दोपहर में सड़कों व बाजार में सन्नाटा नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। तापमान बढ़ने के कारण अब बिजली की खपत भी काफी बढ़ चुकी है। लंबे लंबे कट लोगों के परेशानी बने हुए हैंKal ka Mousam
जारी की एडवाइजरी: रेवाडी के उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे के बीच धूप में ना जाएं। बच्चे को ढंककर ले जाएं। उल्टी, घबराहट और तेज सिरदर्द हो तो चिकित्सक को दिखाएं। बचाव में ही बचाव है।Kal ka Mousam
बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें। तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें। अगर ज्यादा जरूरी तो बाहर निकले, ऐसे मौमस में बाहर जाने से बचे।Kal ka Mousam
















