Petrol Pump Free Services: अधिकांश लोग पेट्रोल पंप पर केवल प्यूज यानि ईंधन भरवाने के उद्देश्य से जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां कई जनसुविधाएं पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलनी चाहिए? ब
ता दे कि सरकार द्वारा तय नियमों के तहत पेट्रोल पंप पेयजल, टॉयलेट, टायर में हवा और आपातकालीन सुविधाएं मुफ्त में देने के लिए निर्देश है। अगर कोइ इन सुविधाओ को लेकर टालमटोल करता है या फिर पैसे मांगता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।Petrol Pump Free Services
बता है कि पेट्रोल पंप हर सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई पंप इन नियमों का उल्लंघन करता है तो जुर्माना और बिक्री निलंबन जैसी कार्रवाई की जा सकती है। इतना ही नही समय समय विभाग की ओर से चैकिंग भी जा जाती है।
Petrol Pump Free Services जानिए क्या है रूल, सुविधाए
- पुरुष, महिला और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था जरूरी है.
- शौचालय पर ताले नहीं लगे होने चाहिए और वहां साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए.
- सफाईकर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से अंकित होने चाहिए.
- आपात स्थिति में कॉल करने की सुविधा भी मुफ्त होनी चाहिए.
- प्रत्येक पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स होना अनिवार्य है जिसमें दवाइयां, मरहम-पट्टी उपलब्ध होनी चाहिए.
- इस्तेमाल से पहले यह जरूर जांच लें कि कोई दवा एक्सपायर्ड न हो.
- किसी भी पेट्रोल पंप पर टायर में मुफ्त में हवा भरवाना आपका अधिकार है।
- पंप पर RO वाटर या कूलर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सुविधा भी मुफ्त में मिलनी चाहिए।
नोट: यदि कोई कर्मचारी इस सुविधाएं को लेकर पैसे मांगता है, तो आप शिफ्ट मैनेजर या कंपनी को शिकायत कर सकते हैं।















