Training: महेश्वरी स्थित प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को फायर फायटिंग की ट्रेनिंग दी गई। विद्यालय के सभी सदस्यों ने आग से सुरक्षा एवं संरक्षा के उपाय सीखे। फायर इंस्ट्रक्टर एस डी शर्मा ने बच्चों को अग्निशमन के विभिन्न उपकरणों के बारे विस्तार से जानकारी दी।
उनके द्वारा बताया गया कि आग कितने प्रकार की होती है, आग लगने पर क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कृत्रिम आग जलाकर उसे फायर एक्सटिंग्विशन की मदद से आग को बुझाने का डेमोंसट्रेशन दिखाकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।
इसमें कुछ छात्राओं द्वारा आग से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिनका इंस्ट्रक्टर द्वारा उचित उत्तर देकर छात्र/छात्राओं के मन की शंका को दूर किया गया। इस अवसर पर प्रयाग स्कूल की डायरेक्टर केशा यादव, कॉर्डिनेटर विमलेश कुमार , विशाल यादव, शिखा यादव सहित सभी अध्यापक और ड्राइवर उपस्थित रहे।

















