Rewari News : जिला नगर योजनाकार, रेवाड़ी द्वारा बुधवार को नंदरामपुर बास रोड पर करीब 2 एकड में विकसित की जा रही अवैध कालोनी तो तोडफोड की। टीम की तोडफोड की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई। भारी पुलिस बल के साथ टीम ने तोड फोड की।
बता दे दोपहर मनदीप सिंह सिहाग, जिला नगर योजनाकार की अगुवाई में टीम धारूहेड़ा पहुंची तथा वहां पर जेसीबी से 2 एकड में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कॉलोनी चार दीवारी पर तोडफोड की गई।Rewari News
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग न आमजन से अनुरोध किया है कि नियन्त्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिष्चित करे ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेना जरूरी है।Rewari News
अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को -झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है।Rewari News

















