Bike Chor arresred : हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। रेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई बाइक के साथ एक आरोपी को दबोच किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव गोधोला निवासी गुलफान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।
मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आसलवास फ्लाईओवर के पास एक बिना नंबर की बाइक को जांच के लिए रोका तो चालक ने अपना नाम गुलफान निवासी गांव गोधोला जिला नूंह बतलाया। उससे बाइक के बारे पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तथा ना ही बाईक के कागजात पेश कर सका।
दिल्ली से की थी चोरी: कसोला पुलिस ने बाइक की इंजन व चेचिस नंबर से जांच की, तो बाइक दिल्ली के आजादपुर निवासी कंवल के नाम पाई गई। ये बाईक के सम्बन्ध में थाना आदर्श नगर दिल्ली में चोरी का मामला दर्ज है। जिस पर पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी गुलफान को गिरफ्तार कर लिया है।
















