रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढजा जा रहा है। आजकल तों शहर के साथ गांवों में भी लोगो को चपेट में लिया है। जिले के कई गांवों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को जिले में 12 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। जबकि 9 विद्यार्थियों सहित 132 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित के ठीक होने की रफतार बढती ही जा रही हैं
सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 225478 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। जिसमें से 209907 लोग निगेटिव पाए गए और शेष 15571 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें से 13503 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं 3656 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 12 लोगों की मौत हुई है। अब तक जिले में 155 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को 132 नागरिक संक्रमित मिले हैं। जिसमें 9 विद्यार्थी भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा 1145 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले में 1913 एक्टिव केस हैं। जिसमें से 1514 लोगों को होम क्वारंटीन किया हुआ है और बाकी जिले में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है। कोसली, गुड़ियानी, बोलनी गांव जिले के हॉटस्पॉट सूची में शामिल हैं।
1000 को पहली व 1135 को दूसरी वैक्सीन डोज दी गई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज कर दी है। रविवार को विभाग द्वारा 1000 लोगों को पहली व 1135 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिले में अभी तक 166109 लोगों को डोज दी जा चुकी है। प्रशासन का लगातार प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डोज दी जाए और इसके लिए गांव व शहर में कई जगहों पर वैक्सीन कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। हालांकि रजिस्ट्रेशन के चलते डोज कम मिल पा रही है।