रेवाड़ी : सुनील चौहान। होम आइसोलन कोविड मरीजो को आक्सीन को लेकर धबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप ओन लाईन आवेदन कर सकते है तो रेडक्रास कार्यालय रेवाडी से भी गैस सिलेंडर ले सकते है। डीसी यशेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला रेडक्रास भवन में बनाएं गए सिलेंडर बैंक का निरीक्षण किया तथा यहां पर उपलब्ध सिलेंडरों का स्टाक व वितरण कार्य की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को उनके घर द्वार पर स्वयंसेवकों द्वारा रिफिल आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मरीज या उसके परिजनों को पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए एक पोर्टल एचटीटीपी://आक्सीजनएचआरवाई.इन बनाया गया है। इस पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज आक्सीजन सिलेंडर रिफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेडक्रास सोसायटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा। रेडक्रास सोसायटी या स्वयंसेवी संस्था में से कोई भी उक्त आग्रह को स्वीकार करेंगी तो आवेदन करने वाले मरीज के दिए मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुंच जाएगी। कोई पोर्टल पर अप्लाई करने में असमर्थ है तो वह जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नंबर और आक्सीजन लेवल के लिए आक्सीमीटर का फोटो या चिकित्सक की प्रेस्क्रिप्शन भी अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नंबर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर आए 107 आवेदन सोमवार को पोर्टल पर 107 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 27 आवेदन रद हुए , बाकी के घर मांग अनुसार रिफिल आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। इसके लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिफिल सिलेंडर के संदर्भ में 01274-224837 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर बावल एसडीएम संजीव कुमार, रेडक्रास सचिव वाजिद अली, सतीश मस्तान, रमेश वशिष्ठ, यशपाल शर्मा एडवोकेट, ब्रिजेश अग्रवाल, भारत भूषण, हर्ष भारद्वाज, निखिल भारद्वाज, संजय मनचंदा, अनमोल गुप्ता, राहुल भालिया, दीपक सैनी, रूपेश, दीपक, हेमंत व दीपांशु मौजूद रहे।
Uncategorized