डोर टू डोर जाकर किया होम वर्क चैक
धारूहेड़ा::सुनील चौहान। राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटसाणा की ओर से चलाए जा रहे ई लरनिंग अभियान के चलते सोमवार को स्कूल स्टाफ की ओर से डोर टू डोर जाकर होम वर्क चैक किया तथा बच्चों को आने वाली समस्याओं का समाधान किया।
मुख्याध्यापक अजय कुमार यादव ने बताया कि जब परिस्थ्तियां विषम होती है तो उनके समाधान के लिए विशेष उपाय करते होते है। ई लरनिंग के चलते 16 मई को मेधा पीटीएम का आयोजन किया गया था।
बच्चों को वाटसएप के माध्यम से पढाई के चलते सोमवार को घर घर जाकर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए होम वर्क को चैक किया और बच्चों के सामने आ रही समस्याओ को दूर किया। इसी मौके पर जिन विद्यार्थियो के माता पिता के पास वाटसएप सुविधा नहीं है। उनकों नीलम रानी व विनोद कुमार ने नोटस तैयार करके वितरित किए।
जिला खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी डा खुशीराम ने नीलम रानी को सक्षम अध्यापिका घोषित किया हुआ है। इस मौके पर सरपंच युधिष्टिर की ओर से स्टाफ की सराहना की। इस मौके पर सुमन देवी, राजेंद्र सिंह, विजय सिंह व श्याम सिंह आदि मौजूद थे।