टीकाकरण को लेकर जोश, उमडी रही भीड, कम टीकों के चलते आधे लौंटे रहें बैरंग

धारूहेडा: सुनील चौहान। टीकाकरण को लेकर लोगों मेें काफी उत्साह बना हुआ है। रोजाना टीकाकरण केंद्रों पर भीड उमड रही है। लेकिन टीको की कम संख्या होने के चलते हर दिन आधे से ज्यादा लोग बिना टीका लगवाए ही बैरंग लौट रहे है।
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। टीकाकरण के लिए रोजाना केंद्रों पर भारी भीड उमड रही है। प्रतिदिन 100 लोगो का टीका लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है। लेकिन टीके कम आने के चलते लोगो टीका लगवाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड रही है। सोमवार को 200 लोगो को टीकाकरण किया गया। ऐसे में करीब तीन सौ से अधिक लोग बैरंंग लौटे
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारूहेड़ा, आकेडा व संगवाड़ी में टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण केन्द्रों पर एक दिन में सौ-सौ टीके ही लगाए जाएंगे। पीएचसी प्रभारी डा जय प्रकाश ने बबताया कि सरकार द्वारा जारी पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

IMG20210510102204 scaled

रजिस्ट्रेशन के बिना टीका नहीं लगाया जाएगा। पंजीकरण के समय ही उनको अप्वाइंटमेंट मिलेगा कि किस केंद्र पर कब और कितने समय के दौरान पहुंचना है। सोमवार को हमारे पास 18 से 44 तथा 45 से उपर उम्र के लिए 200 टीके आए है। जिनका नाम आज स्लाट में जारी किया है, उनको आज टीके लगाए जा रहे है। टीकाकरण के लिए भारी भीड उमडी रही है। लोगो से अपील की जा रही है कि नियमित मास्क लगाकर तथा शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए अपनी अपनी बारी का इंजतार करें। टीकाकरण के पंजीकरण के लिए पंपलेट भी वितरित किए जा रहे है ताकि लोग आसानी से पंजीरकण कर सके।