बावल: स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास भाजपा युवा मोर्चा सचिव ने पौधे लगा कर मातृ दिवस मनाया। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा सचिव अधिनायक गौड ने बताया कि इस समय कोरोना महामारी के चलते लोगों को आॅक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में हम सभी का दायित्व बनता है कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमें व हमारी आने वाली पीढ़ी को भरपूर मात्रा में आॅक्सीजन व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध हो सके। उन्होने बताया कि वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति कभी भी पेड़-पौधे लगा कर उसकी देखभाल कर सकता है परंतु यदि घर में कोई विशेष दिन हो तो उस समय पर भी पौधे लगा कर उस दिवस को मनाया जा सकता है। उन्होने बताया कि आज मातृ दिवस है तथा उनकी बहन के घर कन्या ने भी जन्म लिया है जिस खुशी में उन्होने 5 पौधे लगा कर उन्हें पेड़ बनाने तक का संकल्प लिया है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य संदीप बेरवाल व प्राण वशिष्ठ भी विशेष रूप से मौजूद थे।
Uncategorized