मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

10 Rupee Coin: 10 रुपए के सिक्के को लेकर फैली भ्रांति, RBI ने किया स्पष्ट

On: May 10, 2025 10:05 PM
Follow Us:
10 Rupee Coin

10 Rupee Coin:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को भारत में नोटों और सिक्कों की छपाई व ढलाई का अधिकार प्राप्त है. सरकार के साथ परामर्श के बाद RBI नए नोट और सिक्के जारी करता है या उन्हें बंद करने का निर्णय लेता है. जब किसी मुद्रा को लेकर सार्वजनिक भ्रम या अफवाह फैलती है, तब RBI आवश्यक अलर्ट जारी करता है.10 Rupee Coin

10 रुपए के सिक्के को लेकर फैली भ्रांति

हाल के दिनों में 10 रुपए के सिक्के को लेकर सोशल मीडिया व आमजन में अफवाह फैल रही है कि सिर्फ 10 लाइन वाला सिक्का असली है और 15 लाइन वाला नकली. लेकिन RBI ने इसे पूरी तरह से गलत बताया है. दोनों तरह के सिक्के असली और वैध हैं.

यह भी पढ़ें  CA: धारूहेड़ा की मीनाक्षी बनी मिसाल, संघर्षों के बावजूद पास की सीए और सीएस परीक्षा

RBI ने कहा – चलन में हैं 14 डिजाइनों वाले सिक्के
RBI के अनुसार, बाजार में ₹10 के कुल 14 प्रकार के डिजाइनों वाले सिक्के प्रचलन में हैं. इनमें से कोई भी नकली नहीं है और सभी सिक्के सरकारी मान्यता प्राप्त हैं. कोई व्यक्ति या संस्था इन सिक्कों को लेने से इनकार नहीं कर सकती. ऐसा करने पर उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

यदि कोई दुकानदार, ग्राहक या संस्था 10 रुपए के सिक्के को लेने से मना करता है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. क्योंकि ये सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं और देशभर में चलन में हैं, ऐसे में इन्हें न लेना कानून का उल्लंघन माना जाएगा.10 Rupee Coin

यह भी पढ़ें  Haryana News: HSSC वेटिंग लिस्ट पर बड़ा अपडेट! हरियाणा सरकार ने भेजा स्पष्टीकरण, अब उम्मीदवारों की उम्मीद जगी

जानकारी के लिए RBI का टोल फ्री नंबर 14440
अगर आपके मन में 10 रुपए के सिक्के को लेकर कोई संशय या भ्रम है, तो आप सीधे RBI के टोल फ्री नंबर 14440 पर कॉल कर सकते हैं. यह सेवा आम लोगों की सहायता और जागरूकता के लिए चालू की गई है.

1, 2 और 5 के सिक्कों को लेकर भी होते हैं सवाल
10 रुपए के सिक्के के साथ-साथ 1, 2 और 5 रुपए के सिक्कों को लेकर भी अक्सर भ्रम और अफवाहें सुनने को मिलती हैं. RBI समय-समय पर ऐसे मामलों को स्पष्ट करने के लिए गाइडलाइन और प्रेस नोट जारी करता है, ताकि लोग सही जानकारी से लैस रहें और गलतफहमियों से बचें.10 Rupee Coin

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: अघोषित बिजली कट से लोग परेशान, MD को भेजी शिकायत

अफवाहों से बचें
सिक्कों और नोटों को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमेशा RBI की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ही जानकारी लें. अफवाहों पर ध्यान देना न केवल भ्रम फैलाता है, बल्कि वैध मुद्रा को अस्वीकार करना गैरकानूनी भी है.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now