रेवाडी: सुनील चौहान। विभिन्न संगठनाें के प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश के कई विभाग में कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तथा कइयों की मृत्यु भी हुई है। जो समाज के लिए बहुत भारी क्षति है। इतना ही संगठनों की ओर से जगह जगह स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंप लगाकर लोगो को वेक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
हाल ही में शिक्षा विभाग से हजरस के नाहड़ ब्लॉक के सचिव प्रवीण मूलोदिया, पूर्व कार्यालय सचिव सुनील साहरनवास, प्रिंसिपल नांगल दुर्गू, कृष्ण कुमार भाटिया, सुनीता यादव खलीलपुरी आदि के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े से करनाल डिपो के संदीप गुप्ता व सतीश कुमार व सफाई कर्मचारी राजबाला, पानीपत डिपो में कार्यरत संजीव चंदोली, भिवानी डिपो मे कार्यरत रामधारी शर्मा, सिरसा डिपो में कार्यरत चालक राजमल अब हमारे बीच नहीं रहे।
संगठनों ने मांग की है कि इन कोरोना योद्धाओं के परिवारों को सरकार तुरंत एक करोड़ रुपए मुआवजा दे। सभी विभागों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाएं। मांग करने वालों में रोडवेज एससी एम्प्लाइज संघर्ष समिति के संरक्षक भगतसिंह सांभरिया, जिला प्रधान आरपी सिंह दहिया, हजरस जिला प्रधान रमेश अहरोदिया, होशियार सिंह बिहागरा, भूप सिंह भारती, नरेंद्र मेहरा, रामनिवास गोठवाल, रणबीर सिंह, गजराज सिंह बूढपुर आदि शामिल रहे।
Uncategorized