हथियार के बल पर रविवार को महज 25 मिनट मे चार पंपो पर की थी लूटपाट
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर रविवार रात को हथियार के बल चार पेट्रोल पर लूटपाट करने वालो का 48 घंटे बाद भी सुराग नही लगा है। लूटरो को पकडने के लिए 5 टीमो मे तीन कर्मचारी लगे हुए है।
Haryana News: रेवाडी में नशा तस्कर आशु की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजरक्या था मामला: थाना पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार में सवार चार युवक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव निखरी के निकट स्थित शिव पेट्रोल पंप पर पहुंचे। कार से उतरते ही बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायरिंग भी की। बदमाश सेलसमैन से 40 हजार रुपये छीने कर फरार हो गए।
इसके बाद बदमाश नजदीक स्थित शहीद बिजेंद्र सिंह पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां भी पिस्तौल दिखा कर सेल्समैन से 27 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। बदमाशों का आतंक यहीं नहीं रुका। बदमाश पिस्तौल के बल पर नायरा पेट्रोल पंप से दस हजार रुपये व मनोहर पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लूट की वारदात से पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत का माहौल है। हाईवे देश के सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग में से एक है। ऐसे में हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं
Rewari News: ततारपुर खालसा में खिलाडियो को किया सम्मानितपुलिस के लिए आफत बनी लूट: पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज लेकर जगह दबीश दी जा रही है। पडोसी राज्य राजस्थान पुलिस से संपर्क साधा गया है। इनता ही सीसीवीटी फुटेज भी आस पास के थानो में शेयर की गई है। काई अहम सुराग नहीं मिलने के कारण हाईवे पर हुई लूट पुलिस के आफत बन गई है।
जिला पुलिस की तरफ से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर लगभग 5 साल पहले पुलिस सहायता केंद्र खोले गए। यह पुलिस सहायता केंद्र धारूहेड़ा में साहबी पुल, साल्हावास, आसलवास, बावल, ओढ़ी सहित अन्य स्थानों पर खोले गए थे। शुरूआत में इन स्थानों पर चौबीस घंटे पुलिस टीम तैनात रहती थी। ऐसे में किसी भी तरह के हादसे अथवा आपात स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाती थी।
चूंकि अब डायल-112 आ गई है इसलिए इन बूथों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं है। ऐसे में इनका कोई उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। हालांकि डायल-112 के माध्यम से पुलिस का दावा अधिकतम 10 मिनट में पहुंचने का रहता है। रविवार को हुई वारदात में पुलिस जब पहुंची तब तक बदमाश निकलने में कामयाब हो गए।
दोबारा से खंगाले कैमरे: टीम की ओर से चारो पैट्रोल पंपो के कैमरे खंगाले गए है। लूटरो को दबोचने के लिए सीएआई रेवाडी, धारूहेडा, थाना धारूहेडा, सेक्टर छह सहित पांच टीम लगी हुई है। जल्द ही लूटेरो को पकड लिया जाएगा।
बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा