Haryana News: रेवाडी में नशा तस्कर आशु की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

ASHU TSKR RE
रेवाडी: तस्करो की काला कमाई को घ्वस्त करने को लेकर मनोहर सरकार ने एक मुहिम छेडी हुई है। गुरूग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, महेंद्रढ व सोनीपत के बाद रेवाडी में तस्करो की बिल्डिंग तोडी जा रही है। इसी क्रम में रेवाड़ी में नशा कारोबारी की अंबेडकर चौक स्थित प्रॉपर्टी पर नगर परिषद की तरफ से बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही ।   Haryana News: अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी चलेगी रोड़वेज बसें, ​जानिए कैसे करे बुकिंग पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को नगर परिषद की तरफ से शहर के 12 बड़े बदमाश और नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया कि रिकॉर्ड के अनुसार उनके द्वारा किए गए निर्माण के नक्शे नगर परिषद से पास नहीं है। साथ ही 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया था। TOD FOD 2 कोर्ट से नहीं मिली राहत नशा तस्कर आशु प्रॉपर्टी को बचाने के लिए नोटिस के बाद कोर्ट में चला गया था। जिसकी वजह से तोड़फोड़ की कार्रवाई रुक गई। नहीं तो सितंबर में ही निर्माण को ढहा दिया जाता। लेकिन अब उसे कोर्ट से कोई राहत नही मिलने के चलते तोड फोड की गई है। Weather Alert: हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमीविश्वोभ पहले ही हो चुकी है कार्रवाई सितंबर माह में ही रेवाड़ी नगर परिषद ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कालाका रोड स्थित गैंगस्टर सुनील ढुलगच द्वारा अवैध रूप से बनाई गई 27 दुकानें ध्वस्त कर दी थी। जिसके बाद शहर के अन्य गैंगस्टर व नशा तस्कर पुलिस व नगर परिषद के निशाने पर थे, लेकिन बीच में चुनाव और कुछ अपराधियों के कोर्ट में जाने की वजह से कार्रवाई रुक गई थी।