सैल्जमैन कूट रहे चांदी, डेढ से दोगुने बसूल रहे दाम धारूहेडा: सुनील चौहान। कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे हरियाणा में लोकडाउन लगा हुआ है। लोकडाउन में शराब बेचने पर प्रतिबंध के चलते शराब के ठेके बंद किए है। लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोकडाउन की आड में नंदरामपुर गांव व बास रोड पर सैल्जमैन धडल्ले से सुबह शाम डेढ से दोगुने दामों में ठेके पर शराब बेच रहे है। धारूहेडा शहर से दूर होेने के कारण पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। सबसे अहम बात यह है आबकारी विभाग सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है।
गौरतलब है लोकडाउन में पूरे प्रदेश में शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए हुए है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही व सैल्जमैन की मनमर्जी के चलते कस्बे में एक दो नहीं बल्कि तीन शराब के ठेको पर सुबह शाम धडल्ले से शराब बेची जा रही है।
वूसल रहे दोगुने दाम: शराब के ठेकों में शराब की कमी नहीं है। वही लोकडाउन के चलते इस ठेकों को सील भी नहीं किया गया है। ऐसे में ठेकेदार व सैल्जमैन अपनी मर्जी से मनमाने दामों में शराब बेच रहे है। हालांकि कई लोगों ने इस बावत थाने में शिकायत भी, लेकिन पुलिस की ओर से शराब बचने वालों को टोकने वाला कोई नहीं है।
की जाएगी कार्रवाई: लोकडाउन में शराब की दुकाने खोलने पर मनाई है। मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई कि शराब बेची जा रही है। शराब के ठेको पर गश्त करवाई जाएगी ताकि शराब बेचने वालों पर शिंकजा कसा जा सके।
मनोज कुमार, थाना प्रभारी धारूहेडा।
धारूहेडा’ नदंरामपुर गांव में शराब बेचता सैल्ज